[सोमवार, 15 नवम्बर, 2010 | स्रोत : WEB DUNIA]
धर्मशाला, सोमवार, 15 नवंबर 2010( 11:53 IST ) म्याँमार की लोकतंत्र समर्थक विपक्षी नेता आंग सान सू ची की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने उम्मीद जताई कि चीन भी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लिउ श्याओबो तथा अभिव्यक्ति के लिए कैद किए गए अन्य लोगों को रिहा कर देगा। दलाई लामा ने जापान से अपने संदेश में कहा कि मैं सू ची की रिहाई का सवागत करता हूँ। मैं वहाँ लोकतंत्र के लिए आन्दोलन के प्रति पूरा समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करता हूँ। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूँ कि पीपुल्स रिपब्लिक आफ चायना नोबेल पुरस्कार प्राप्त लिउ श्याओबो तथा अभिव्यक्ति के लिए कैदी बनाए गए अन्य को रिहा करेगी। (भाषा)