तिब्बत.नेट, 26 जनवरी, 2019
धर्मशाला। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने आज काशाग सचिवालय में भारत के 70वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया। समारोह में काशाग के सदस्य और तिब्बती प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
वर्तमान में सीटीए के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगेय के जापान दौरे पर होने की वजह से गृह विभाग के कालोन (मंत्री) सोनम टोपग्याल खोरलात्संग ने कार्यवाहक राष्ट्रापति की हैसियत से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
झंडोत्तोलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यवाहक राष्ट्रपति कालोन सोनम ने कहा, “मैं इस शुभ अवसर पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और तिब्बत लोगों की ओर से भारत को 26 जनवरी 1950 को उसका संविधान लागू होने की वर्षगांठ पर बधाई देना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘हम तिब्बती इन वर्षों में भारत के लोगों और उनकी सरकार की ओर से उदार सहयोग के लिए भारत सरकार के प्रति बहुत आभारी हैं।’
मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल कि क्या वे तिब्बत में भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएंगे या नहीं, पर प्रतिक्रिया में कालोन सोनम ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम इसे मना सकते हैं।’
काशाग में संक्षिप्त समारोह के बाद कालोन कर्मा येशी ने निचले धर्मशाला में पुलिस मैदान में कांगड़ा जिले के स्थानीय भारतीय प्रशासन द्वारा आयोजित आधिकारिक समारोह में भाग लिया। समारोह में तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंटसोक और सीटीए के एक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पुलिस ग्राउंड समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल विभाग के मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर थे।
कालोन कर्मा येशी ने युद्ध स्मारक का भी दौरा किया और भारत के शहीद सैनिकों के सम्मान में माल्यार्पण किया।