बीबीसी हिंदी, 5 फरवरी 2012
शुक्रवार को चीन के सिचुआन प्रांत में तीन और बौद्ध भिक्षुओं ने खुद को आग लगा ली. ये बौद्ध भिक्षु चीन के शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलनकारी समूह का कहना है कि इन में से एक बौद्ध भिक्षु की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हैं.
ये तीनों बौद्ध भिक्षु तिब्बत के लिए आज़ादी और धार्मिक गुरु दलाई लामा की वापसी की मांग कर रहे थे. ये घटना सेदा कॉउंटी में हुई जहां जनवरी महीने के अंत में चीनी शासन के ख़िलाफ़ एक बड़ा तिब्बती प्रदर्शन हुआ था.