
धर्मशाला। सिक्योंग पेन्पा शेरिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के ४७वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और तिब्बती लोगों की ओर से हार्दिक बधाई देने के लिए पत्र लिखा।
सिक्योंग ने पत्र में लिखा है, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में अमेरिका का नेतृत्व वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और वैश्विक स्थिरता के- शांति, समृद्धि और कानून के शासन जैसे स्तंभों की रक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शक्ति बना हुआ है।’
सिक्योंग ने आगे लिखा, ‘दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका तिब्बत के सुदृढ़ सहयोगी के रूप में खड़ा है। अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिका के अब तक के प्रशासनों ने द्विदलीय समर्थन के साथ मजबूत और अटूट तिब्बत नीति का प्रदर्शन किया है। हम आपके देश से प्राप्त समर्थन के लिए आभारी हैं और आपके नेतृत्व में नई आशा और विश्वास के साथ इस दीर्घकालिक प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’