tibet.net
धर्मशाला। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सिक्योंग पेन्पा छेरिंग ने आज अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया। मेडलीन का बुधवार को ८४ वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
सिक्योंग ने मेडलीन के पुत्र को भेजे अपने शोक पत्र में लिखा, ‘बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि मुझे आपकी प्यारी मां और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडलीन के. अलब्राइट के निधन के बारे में पता चला। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और तिब्बती लोगों की ओर से मैं आपको, आपके परिवार और अमेरिका के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
पत्र में लिखा है कि ‘तिब्बती लोगों द्वारा उनके निधन से हुए नुकसान की अपार भावना गहराई से महसूस की जाती है। उन्होंने तिब्बती मुद्दों के बारे में वैसा ही अभियान चलाया, जैसा अभियान उन्होंने मानवाधिकारों और दुनिया भर में लाखों लोगों की स्वतंत्रता के लिए चलाया था। वह तिब्बती मुद्दों के लिए अमेरिकी विशेष समन्वयक नियुक्त होनेवाली पहली अमेरिकी विदेश मंत्री थीं। यह एक महत्वपूर्ण पद है जो चीन-तिब्बत संघर्ष को सुलझाने में अमेरिकी प्रयासों और सहायता की देखरेख करती है। हम उनके नेतृत्व और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।’ शोक पत्र का समापन करते हुए लिखा कि, ‘इसके अलावा लोकतंत्र और शांतिपूर्ण दुनिया के लिए पूर्व विदेश मंत्री के सपने को साकार करने की उम्मीद की जाती है, जो उनकी आजीवन सेवा रही है।’