दैनिक जागरण, 9 फरवरी 2012
कार्यालय संवाददाता, धर्मशाला : निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांग्ये ने कहा कि तिब्बत के वर्तमान हालत ठीक नहीं हैं। लोगों के अधिकारों को जिस तरह से कुचला जा रहा है यह चिंताजनक है।
विश्व समुदाय को इसके लिए आगे आना चाहिए तभी वहां के लोगों को अधिकार मिल पाएंगे। सांग्ये बुधवार को मैक्लोडगंज में आयोजित ग्लोबल विजिल डे पर बोल रहे थे। सांग्ये ने कहा कि चीन की दमनकारी नीतियों से दर्जनों लोग आत्मदाह कर चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई में लोगों को पीटा जा रहा है। तिब्बत की आंतरिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। विश्व के देशों के सहयोग के बिना तिब्बत मसले का हल नहीं निकल सकता है।
इससे पूर्व मुख्य बौद्ध मंदिर में पूजा पाठ किया गया। इसके बाद प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री सहित तिब्बती समुदाय के लोगों ने मारे गए लोगों और तिब्बत मसले के हल के लिए दुआ की। वहीं, विश्व के विभिन्न देशों में तिब्बतियों ने ग्लोबल विजिल डे के तहत प्रदर्शन किए।