बीबीसी हिन्दी, 14 मई, 2012
तिब्बत के निर्वासित धर्म गुरु दलाई लामा ने लंदन में 18 लाख डॉलर का टेंप्लेटन पुरस्कार ग्रहण किया है.
ये पुरस्कार उन्हें विभिन्न धर्मों के बीच वैज्ञानिक शोध और समन्वय के लिए दिया गया है.
लंदन के सेंट पॉल केथेड्रल चर्च में करीब दो हजार श्रोताओं के बीच उन्होंने चीनी अधिकारियों के साथ संघर्ष की जड़ों का जिक्र किया.
दलाई लामा ने उन्हें शरण देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया.