11 August, 2011
नई दिल्ली । तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बुधवार को कहा कि लंदन के दंगों से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी घटना कि उम्मीद पाकिस्तान अथवा बांग्लादेश में कर सकते हैं लेकिन ब्रिटेन में नहीं।
दलाई लामा ने एक सम्मेलन में कहा, “लंदन में हुई हिंसा से मैं दुखी हूं। मैं ब्रिटेन को एक शांतिपूर्ण देश और वहां के लोगों को कानून का सम्मान करने वाला समझता हूं। कोई यह कहता कि ऐसी घटना कराची (पाकिस्तान) अथवा बांग्लादेश में हुई हो तो मैं इसकी उम्मीद कर कता हूं।” ज्ञात हो कि लंदन में पिछले सप्ताह पुलिस की गोलीबारी में मार्क डगन (29) नामक व्यक्ति के मारे जाने के बाद कई शहरों में दंगे भड़क गए। उल्लेखनीय है कि गत चार दिनों तक हिंसा की चपेट में रहने के बाद लंदन में बुधवार को शांति रही। बीते चार दिनों में दंगाईयों ने कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने दुकानें लूटीं और कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया।