दैनिक जागरण, 2 अप्रैल, 2012
संवाद सहयोगी, रिवालसर : तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा रविवार को रिवालसर पहुंचे। दलाईलामा के दर्शन करने व उनके प्रवचन सुनने के लिए हजारों बौद्ध अनुयायियों ने रिवालसर में डेरा जमा लिया है।
दलाईलामा दो अप्रैल को रिवालसर में नवनिर्मित चौथी बौद्ध मौनेस्ट्री स्डियूप में पूजा-अर्चना व इसका उद्घाटन करने के बाद रिवालसर झील किनारे बौद्ध श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। दलाईलामा चीन में मारे गए तिब्बतियों की आत्मा की शांति के लिए पूजा भी करेंगे और उसके बाद प्रवचन देंगे। इससे पूर्व दलाईलामा ने वर्ष 2004 में रिवालसर में बौद्ध महाकुंभ में शिरकत की थी। उस दौरान 17वें गुरु करमापा भी यहां आए थे।
आठ साल के बाद रिवालसर में आए दलाईलामा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु रिवालसर झील किनारे कुछ पंडाल में तो कुछ खुले आसमान के नीचे डेरा डाले हुए हैं। दलाईलामा के दर्शन के लिए हिमाचल के अलावा जम्मू, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से बौद्ध अनुयायी भारी संख्या में रिवालसर पहुंचे हैं।