समय लाइव, 25 जनवरी 2013
झारखंड की राजधानी रांची में तिब्बत के निर्वासित सरकार के चार सांसदों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी से मुलाकात की.
सांसदों ने कहा कि तिब्बत में चीन की सरकार लगातार मानवाधिकार का उल्लंघन कर रही है. ऐसे में उन लोगों को भारत सरकार से काफी उम्मीदें है.
मुलाकात करने वालों में दो महिला सांसद भी थीं. गौरतलब है कि तिब्बत के सांसद पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग समूह में भारत के राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से कहा कि वह अपने पार्टी के सांसदों से अनुरोध करें कि लोकसभा के अगले सत्र में वे तबि्बत में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन का मामला उठाएं.
सांसद शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने सांसदों से बात करेंगे. ऐसे भाजपा तिब्बत में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा करती है.