आईबीएन खबर, 11 नवम्बर 2015
चेन्नई। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने फिल्मी हस्ती कमल हासन से सिनेमा के जरिए अहिंसा का प्रचार करने के लिए कहा है।
हासन ने अपनी अभिनेत्री मित्र गौतमी के साथ यहां आए दलाई लामा से मुलाकात की। हासन ने कहा, ‘उनकी ‘दलाई लामा’ की राय है कि मैं अपने हुनर और माध्यम का इस्तेमाल कर भारत की ओर से विश्व को दिया गया महान दर्शन- अहिंसा का प्रचार सकता हूं। मैंने कहा कि अहिंसा में मेरा विश्वास है और कहा कि मैं जल्द इस दिशा में काम करूंगा।’ उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक नेता के साथ उनकी मुलाकात उद्देश्यपूर्ण रही।
हासन ने एक बयान में कहा, ‘गांधी जी का प्रशंसक होने के नाते, उनका प्रशंसक हो जाना कोई अनोखी बात नहीं है। मेरे बुद्धिवादी होने और आध्यात्म की ओर झुकाव नहीं होने के बावजूद उनके साथ मेरी मुलाकात मुझे उद्देश्यपूर्ण महसूस हुई।’
उन्होंने कहा कि उनको आध्यात्म में कम रूचि है। इसी तरह से दलाई लामा को भी सिनेमा में दिलचस्पी नहीं है। हासन ने कहा कि लामा ने उन्हें बताया कि उन्होंने टीवी तक पर कोई फिल्म नहीं देखी है।
Link of news item: http://khabar.ibnlive.com/news/desh/kamal-hasan-meats-dalai-lama-425758.html