टोरंटो । तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने कनाडा के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान टोरंटो शहर के नए तिब्बती सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक महिला उत्तराधिकारी की संभावना से इंकार नहीं किया। टोरंटो में बने सांस्कृतिक केंद्र में 15,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी में दलाई लामा से यह पूछे जाने पर कि क्या अगली दलाई लामा एक महिला हो सकती है, तो उन्होंने कहा, “एक महिला उत्तराधकारी अधिक उपयोगी साबित होगी”। दलाई लामा ने कहा कि यदि अगली दलाई लामा एक महिला होती है तो उसके दो फायदे हैं। पहले फायदे के बारे में उन्होंने कहा, “महिला दलाई लोमों लोगों के दर्द को ज्यादा अच्छे तरीके से महसूस करेगी।” दूसरे फायदे के बारे में उन्होंने कहा कि महिला दलाई लामा उनसे अधिक आकर्षक होगी। उन्होंने कहा, “पूरी तरह से सेवानिवृति होने के लिए मैं भविष्य के बारे में देख रहा हूं। यदि मैं एक मनवाधिकार कार्यकर्ता हूं तो मेरे पास सेवानिवृति लेने का अधिकार होना चाहिए।”
मुझसे बेहतर होगी ‘महिला दलाई लामा लामा’ : दलाई
[सोमवार, 25 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : आज की खबर]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट