दैनिक जागरण, 26 अप्रैल 2015
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने नेपाल में भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए विश्व समुदाय से हाथ बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पत्र लिखकर मृतकों व उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
दलाईलामा ने कहा कि नेपाल और तिब्बत वर्षो से अच्छे पड़ोसी रहे हैं और नेपाल में भी कई तिब्बती शरणार्थी रह रहे हैं। भूकंप के कारण जो हालात इस समय बने हैं उनसे निपटने के लिए नेपाल को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी देशों को आगे आना चाहिए।
इस बाबत निर्वासित तिब्बती सरकार की आपात बैठक रविवार को हुई। इस दौरान तिब्बती निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांग्ये सहित अन्य केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। डॉ. सांग्ये ने कहा कि निर्वासित तिब्बती दुख की घड़ी में नेपाल के साथ हैं और उनकी हरसंभव सहायता भी करेंगे।
सीटीए ने विदेशों में भी अपने सेटलमेंट कार्यालयों को आदेश जारी किए हैं कि वह भी भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ धन एकत्रित कर भेजें। सीटीए ने पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है। वहीं, भूकंप में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा चुंगलाखंग मठ मैक्लोडगंज में सोमवार को सायं चार बजे होगी।
Link of website: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/dharmshala-12304220.html?src=LN