जोधपुर , 29 अक्टूबर । भारत -तिब्बत एक ही सिक्के के दो पहलू है। तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा एक बडा महत्वपूर्ण विषय है। हिंदुस्तान के लिए तिब्बत महत्वपूर्ण है। तिब्बत भारत का एक अच्छा पडौसी देश होने के साथ ही अच्छा मित्र भी है। यह उदगार व्यक्त किए तिब्बती धर्म एंव सांसद आचार्य यशी फून्सो ने भारत तिब्बत मैत्री संघ महिला विंग जिला शाखा जोधपुर के तत्वावधान में ऐशवर्या कॉलेज में आयोजित हिंदुस्तान के लिए तिब्बत महत्वपूर्ण क्यों है विषयक संगोष्टी में मुख्य अतिथि के रुप में अपने विचार प्रकट करते हुए तिब्बती धर्म गुरु यशी फून्सो ने कहा कि हर साल आधे से ज्यादा तिब्बती अपना घर छोडकर परिजनों के लालन -पोषण हेतु हिंदूस्तान आते है। उनके आने का सबसे बडा कारण यहीं है कि समान जातियों वाले देश में अनेको संस्कृति के मिश्रण व विभिन्न बोलियों , वेशभूषा से सुसज्जित देश में उनकी सुरक्षा को कोई आंच नहीं आ सकती । इस अवसर पर भारत तिब्बत अतिथि समन्वयक तेनजिन लेकक्षे व महिला विंग जोधपुर की जिलाध्यक्ष रेशम बाला व कॉलंज प्रीसीपल एल एस राठौड , महेन्द्रसिंह आदि ने भि विचार व्यक्त कर तिब्बत को भारत का एक अच्छा पडौसी मित्र बताते हुए कहा कि सुरक्षा व सामरिक दृष्टि से तिब्बत भारत का मुख्य मित्र है। तिब्बती धर्म गुरु फुन्सो ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समारोह में देश की एकता की झलक मिलती है। जैसे मानवता की भावना भारत में है वैसी ही तिब्बत में भी है । समारोह के अंत में विश्व शांति की कामना की गई ।
भारत -तिब्बत एक अच्छे दोस्त : फून्सो
[शुक्रवार, 29 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : मेट्रो द्ष्टि]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट