आज तक, 10 मई 2015
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि अगर भारत-चीन मित्रता आपसी भरोसे पर होती है तो यह एक ‘स्वागत योग्य कदम’ होगा. उन्होंने कहा कि इससे केवल दोनों देशों के बीच संबंधों पर ही नहीं बल्कि तिब्बत समेत कई अन्य देशों पर भी असर पड़ेगा.
दलाई लामा पालमपुर से 35 किलोमीटर दूर कांगड़ा बिजनेस हाउस में एक मोबाइल पोर्टल का शुभारंभ करने पहुंचे थे. भारत-चीन संबंधों से परे लोगों को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि करूणा आदमी को और मानवीय बनाती है. इससे हिंसा और युद्ध को रोकने में मदद मिल सकती है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 मई के बीच चीन की यात्रा पर होंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक मसलों के साथ ही सीमा विवाद पर भी चर्चा हो सकती है.