प्रभात खबर, 29 जुलाई 2013
पुणे : तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत और तिब्बत के बीच रिश्ते को गुरु और शिष्य का रिश्ता करार देते हुए भारत के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अहिंसा और धार्मिक सद्भाव के उन प्राचीन मूल्यों को आत्मसात करें तथा अमल में लाए जिनकी पैरोकारी महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने की थी.
दलाई लामा ने कल रात यहां कहा, महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला ने अहिंसा का सत्य की शक्ति और शक्ति के प्रतीक के तौर पर अनुसरण किया. वह कल यहां भारतीय इतिहास से जुड़े शिवाजी महाराज संग्राहलय में तिब्बती पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, भारत और तिब्बत का संबंध गुरु एवं शिष्य की तरह का है क्योंकि बौद्ध धर्म की उपज भारत में हुई. इस समारोह में अभिनेता आमिर खान और कुछ दूसरी हस्तियां भी मौजूद थीं.
Link of news article: http://www.prabhatkhabar.com/news/29213-Pune-Dalai-Lama-India-and-Tibet.html