वाराणसी । तिब्बति शांति दूत दलाई लामा सोमवार को बौद्ध तीर्थ सारनाथ पुंहच गए। जहां हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया । श्री दलाई लामा सारनाथ स्थित केन्द्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविधालय के प्रांगण में 12 से 16 जनवरी तक धर्मेपदेश करेंगे । इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे । श्री दलाई लामा के प्रवचन को सुनने के लिए देश विदेश के हजारों अनुयायी सारनाथ पुंहच चुके है । सारनाथ की गलियां इस समय बौद्ध अनुयायियों से पटी पडी है।
कोहरे की वजह से श्री दलाई लामा अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे विलंब से पुंहचे । किंग फिशर विमान से अपराह सवा बारह बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतर कर वह सारनाथ के लिए रवाना हो गए । इधर सारनाथ में केन्द्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविधालय तक बौद्ध अनुयायी सुबह से दोशला लिए उनके स्वागत मे खडे थे। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजर्ग तक शामिल थे।
बौद्ध तीर्थ करने पहुंचे दलाई लामा ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट