श्री न्यूज़, 15 अक्टूबर 2013
धर्मशाला (एसएनएन): तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान में हुए जान-माल के नुकसान पर शोक जताया है. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक सहानुभूति के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट दोनों राज्यों (ओडिशा और आंध्र प्रदेश) में आपदा राहत कार्यो के लिए चंदा देगा.
दलाई लामा इस समय मेक्सिको की यात्रा पर हैं. उन्होंने पीएम मनमोहन सिंह और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार और अधिकारियों की मुश्तैदी और प्रयासों के कारण ही कम जानें गईं.
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान फेलिन शनिवार रात ओडिशा तट से टकराया था, जिसके बाद बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और भद्रक तटीय जिलों में भयानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और हजारों लोग बेघर हुए. भारत में निर्वासित तिब्बत सरकार का प्रशासनिक कार्यालय देश के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित है.