दैनिक जागरण, 10 सितंबर 2013
कार्यालय संवाददाता, धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा सोशल मीडिया में भी छाए हैं। इसके माध्यम से वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े हुए हैं। फेसबुक, ट्विटर में 17 मिलियन (1 करोड़ 70 लाख) से अधिक फॉलोअर्स बन चुके हैं और इस संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इसमें उनके साथ संवाद का मौका उनके फॉलोअर्स को मिल रहा है। अकाउंट में लगातार परमपावन की टीचिंग, टूअर प्रोग्राम सहित विभिन्न बातों को दुनियाभर से उनके फॉलोअर के साथ सांझा किया जाता है। इसके साथ ही तिब्बती धर्मगुरु से संबंधित फोटो भी अकाउंट में भी पोस्ट की जाती है। पोस्ट करने के साथ ही कमेंट पर इसका जवाब भी दिया जाता है।
जिसमें फॉलोअर्स परमपावन से जुड़ी जानकारी को हासिल कर रहे हैं। ये फॉलोअर्स फेसबुक के माध्यम से तिब्बत की मध्यस्थता नीति को लेकर कमेंट कर रहे हैं। चीन की स्वायतत्ता को लेकर किसी भी नतीजे पर न पहुंचने और भविष्य में इस ओर कदमों को लेकर फॉलोअर्स परमपावन से विचार सांझा कर रहे हैं। हालांकि, दलाईलामा भी इसमें खास रुचि लेते हैं। अकाउंट आपरेट करने वाली टीम के माध्यम से वह फॉलोअर्स के लिए कई संदेश देते हैं। शांति और अहिंसा से मार्ग से हर समस्या का समाधान को प्रेरित करते हैं।
टीम करती है काम
फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस अकाउंट को परमपावन सीधे ऑपरेट नहीं कर रहे हैं। इसके लिए धर्मशाला में एक कार्यालय है। ऑफिशियल फोटोग्राफर तेंजिन छोजर के साथ एक टीम यह कार्य संभाले हैं।
चीन में भी है चाहने वाले
2009 में परमपावन सोशल मीडिया के साथ जुड़े थे। तब से हर वर्ग के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। वहीं, चीन में भी उनके फॉलोअर्स की तादाद कम नहीं है।