tibet.net
नई दिल्ली। भारत भर में फैले तिब्बत समर्थक समूहों (टीएसजी) ने ०६ जुलाई, २०२२को परम पावन १४वें दलाई लामा की ८७वीं जयंती मनाई। इस शुभ अवसर पर टीएसजी ने देश के विभिन्न हिस्सों में परम पावन १४वें दलाई लामा के जीवन का संदेश और उनकी स्वस्थ जीवन के साथ दीर्घायू होने की प्रार्थना करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया।
झारखंड के हजारीबाग में भारत-तिब्बत मैत्री संघ (आईटीएफएस) ने आईटीएफएस हजारीबाग के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में बड़ा बाजार स्थित जैन भवन में परम पावन १४वें दलाई लामा का ८७वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर बंसीधर रुखैयर, हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. ललिता राणा, प्रोफेसर जटाधर दुबे सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। बिहार के मुजफ्फरपुर में आईटीएफएस ने इस अवसर पर ललित नारायण मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज, मुजफ्फरपुर में ‘परम पावन १४वें दलाई लामा के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर विस्तृत चर्चा के बाद तीन प्रस्ताव पारित किए गए- पहला, परम पावन १४वें दलाई लामा की लंबी आयु की कामना; दूसरा, परम पावन १४वें दलाई लामा को भारतीय संसद को संबोधित करने देने की मांगऔर तीसरा, परम पावन १४वें दलाई लामा को भारत रत्न प्रदान करना। कार्यक्रम में शिक्षाविद् कृष्णकांत, जिला लोक अभियोजक प्रमोद शाही, भारत-तिब्बत मैत्री संघ के बिहार चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के पूर्व सचिव सुरेंद्र कुमार और जिलाध्यक्ष डॉ. विकास नारायण उपाध्याय ने कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लिया। भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने बिहार के सीतामढ़ी, गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, राजस्थान के जोधपुर, महाराष्ट्र के भंडारा और कर्नाटक के बेंगलुरु और मैसूर में भी परम पावन १४वें दलाई लामा का ८७वां जन्मदिन मनाया।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) ने परम पावन दलाई लामा के ८७वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर परम पावन दलाई लामा के जीवन और योगदान का जश्न मनाते हुए एक फेसबुक लाइव वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता और बीटीएसएम के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता थे, जबकि सीटीए के सुरक्षा विभाग के कालोन ग्यारी डोल्मा, सुभारती विश्वविद्यालय में बौद्ध विभाग के विभागाध्यक्ष भंते चंद्रकृति और बीटीएसएम के राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज गोयल अन्य विशिष्ट वक्ता थे। वेबिनार की अध्यक्षता बीटीएसएम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह ग्रेवाल ने की। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मेंबीटीएसएम इकाई ने परम पावन १४वें दलाई लामा के ८७वें जन्मदिन को जलाभिषेक करके मनाया। इस अवसर परपूरी इकाई ने परम पावन १४वें दलाई लामा के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कैलाश-मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए भी प्रार्थना की।
कानपुर में बीटीएसएम ने परम पावन दलाई लामा जी की ८७वीं जयंती ओम गेस्ट हाउस में बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट अतुल निगम जी ने की। दिल्ली के केशवपुरम में बीटीएसएमने परम पावन दलाई लामा की जयंती मनाई। इस अवसर पर केशवपुरम जिले के सदस्यों ने परम पावन दलाई लामा के चित्र के सामने माल्यार्पण किया और देशी घी का दीपक जलाकर परम पावन दलाई लामा के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायू होने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र गोयल जी, जिला महासचिव श्री मंजीत जी एवं विनय गुप्ता जी, विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री श्री आशु सिंघल जी, महिला विभाग की प्रदेश महासचिव श्रीमती वीणा गुप्ता जी, श्री कैलाश कान जी, वीणा सिंघल जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बीटीएसएम ने महाराष्ट्र के देवगिरी प्रांत, उत्तर प्रदेश के अवध प्रांत, मुरादाबाद और मेरठ, राजस्थान के जयपुर, बिहार के पटना, छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तराखंड के देहरादून, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा के कैथल में भी परम पावन दलाई लामा जी का ८७वां जन्मदिन मनाया। इन इकाइयों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण, मिठाई वितरण, १००० दीप प्रज्ज्वलन, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया।
‘फ्री तिब्बत- ए वॉयस फ्रॉम असम’ ने ०३ जुलाई, २०२२से डिब्रूगढ़, असम से परम पावन को एक विशेष दीर्घायु प्रार्थना-सभा के साथ शुरू हुए परम पावन के ८७वें जन्मदिन समारोह के क्रम में गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। यह विशेष प्रार्थना-सभा बुद्ध चेतना द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय ब्रदरहुड मिशन, डिब्रूगढ़’ और ‘फ्री तिब्बत- ए वॉयस फ्रॉम असम’ के सहयोग से आयोजित की गई थी। प्रेस कांफ्रेंस को कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज- इंडिया के पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रीय संयोजक और फ्री तिब्बत- ए वॉयस फ्रॉम असम के अध्यक्ष श्री सौम्यदीप दत्ता, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पद्म श्री अजय दत्ता और शिक्षाविद तथा लेखक डॉ जगदींद्र रायचौधरी ने संबोधित किया और परम पावन दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई और प्रार्थना के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री से परम पावन को बिना किसी देरी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- भारत रत्न प्रदान करने की जोरदार अपील की।
श्री सोनम लुंडुप लामा के नेतृत्व में हिमालयन कमेटी फॉर एक्शन ऑन तिब्बत (हिमकैट) ने पश्चिम बंगाल के सालुगुरा मठ में छात्रों और कर्मचारियों के साथ इस अवसर को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
दिल्ली में भारत-तिब्बत समन्वय संघ ने मजनुं का टीला तिब्बती कॉलोनी में आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेकर इस अवसर को मनाया जहां उन्होंने स्कूली बच्चों को मिष्टान्न वितरण भी किया।
कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज- इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक आर.के. खिरमे ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिलामें परम पावन १४वें दलाई लामा के ८७वें जन्मदिन समारोह में भाग लिया। इसी तरह कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज- इंडिया के क्षेत्रीय संयोजक पेमा वांगदा भूटिया ने गंगटोक में सिक्किम के मुख्यमंत्री एस. तमांग की उपस्थिति में इस अवसर को मनाया।क्षेत्रीय संयोजक ऋषि वालिया ने हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज में,क्षेत्रीय संयोजक फुंतसोक लद्दाखी ने दिल्ली में और अन्य सदस्यों ने अपने-अपने स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने परम पावन १४वें दलाई लामा को शुभकामनाएं दीं और हम सभी को प्रेम, शांति, करुणा, दया, अहिंसा और मानवता की बेहतर भलाई का उपदेश देने के लिए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।