बीजिंग ,24 अप्रैल (एजेंसी )। चीन के सिचुआन प्रांत के तिब्बती कीर्ति मठ में स्थानीय पुलिस और भिक्षुओं के बीच हुए संघर्ष में दो भिक्षुओं की मौत हो गई . अमेरिका स्थित इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत खआइसीटी , नाम के एक तिब्बती संगठन ने शनिवार को यह बात कही। संगठन ने कहाए श्बृहस्पतिवार को पुलिस ने मठ पर छापा मारा और तीन सौ से ज्यादा भिक्षुओं को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मठ में लोगों की बेहहमी से पिटाई कीए जिसमें दो वृद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मठ में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक युवा भिक्षु ने आत्मदाह कर लिया था । जिसके बाद से यहां तनाव था।
मीडिया ने शुश्र्कवार को कहा कि चीन सरकार द्वारा तिब्बती भाषा के विरुद्ध नीतियों से भिक्षुओं मे नाराजगी थी। वे इस नीति का लंबे समय से विरोध करते आ रहे है । विवाद की जड में यही बात थी ।
पुलिस की पिटाई में दो तिब्बती भिक्षुओं की मौत।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट