नई दिल्ली , 2 अप्रैल । तिब्बत के हिमालयी क्षेत्रों पर ग्लोबल वामिंग के बढते प्रभाव से चिंतित दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि इस घटना से भारत सीधे प्रभाव होगा। इसलिए भारत को इस मुद्दे को बलपूर्वक उठाना चाहिए। दलाई ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की सभी बडी नदियां हिमालय के ग्लेशियरों से ही निकलती है और इसलिए भारत के पास इस बारे में अपनी चिंताए जाहिर करने के लिए औऱ भी कारण है। दलाई लामा पूर्व राष्ट्रीपति आर वेंकटरमन की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। तिब्बत के धार्मिक नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि रह बडी आपदा के साथ , ग्लोबल वामिंग के कारण स्थितियां औऱ भी खराब होती जा रही है। तिब्बत का पठार क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है और उत्तर भारत की बडी नदियां हिमालय के ग्लेशियरों से ही निकलती है।
पर्यावरण पर दलाई लामा ने चिंता जताई ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट