tibet.net, 20 मई 2012
हाल के दिनों में परमपावन दलार्इ लामा की सुरक्षा को लेकर आने वाली खबरों को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही है। परमपावन दलार्इ लामा की सुरक्षा भारी महत्व का विषय है।
8 मर्इ, 2012 को परमपावन दलार्इ लामा ने धर्मशाला (भारत) में संडे टेलीग्राफ को एक इंटरव्यू दिया था जिसके दौरान इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ने परमपावन के सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। इसके जवाब में परमपावन ने कहा था कि भारत में उनके आगमन के समय से ही संबंधित सुरक्षा एजेंसियां उनकी सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से देख रही हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि कुछ समय पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को तिब्बत के भीतर चीनी सुरक्षा प्रतिष्ठान के लिए काम कर रहे एक तिब्बती से जानकारी मिली कि कुछ तिब्बती महिलाओं को अपने बालों में जहर लगाने या परंपरागत तरीके से सम्मान के लिए दिए जाने वाले खाता को जहर से डुबोने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। परमपावन जब भी तिब्बतियों से मिलते हैं तो अक्सर तिब्बती लोग उन्हें ऐसे खाता प्रदान करते हैं और उनका आशीर्वाद हासिल करने के लिए अपना सिर उनके आगे झुकाते हैं। हालांकि, परमपावन ने इंटरव्यू लेने वाले से यह बात भी साफ कर दी थी कि इन खबरों की पुषिट करने का कोर्इ तरीका नहीं है।
खुद परमपावन अपनी सुरक्षा पर खतरे को हल्के तौर पर ही लेते हैं, लेकिन उनके ऊपर कर्इ तरह के खतरों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी खबरों को गंभीरता से लेना ही पड़ता है।
जून, 2010 में तिब्बत से मिली जानकारी के अनुसार चीनी खुफिया एजेंसियां परमपावन को नुकसान पहुंचाने की ठोस योजनाएं बना रही हैं और इसके लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित एजेंटों, खासतौर से महिलाओं की नियुकित की गर्इ है। यह भी सुनने में आया है कि वे अत्याधुनिक और उन्नत दवाओं या जहरीले रसायनों के इस्तेमाल के द्वारा परमपावन को नुकसान पहुंचाने की संभावना पर काम कर रहे हैं।
अक्टूबर, 2011 में मिली एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह भी जानकारी सामने आयी है कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने परमपावन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और उनके रक्त, पेशाब एवं बालों के सैंपल हासिल करने के गोपनीय प्रयास तेज कर दिए हैं। खबरों के अनुसार वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तिब्बत के भीतर रहने वाले ऐसे तिब्बतियों का चुनाव कर रहे हैं जो भारत आकर परमपावन का दर्शन करें। अप्रैल, 2008 की शुरुआत में तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र (टीएआर) के तत्कालीन पार्टी सचिव झांग किवंगली ने सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलार्इ थी। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा था, (जिन लोगों को मारा जाना है उन्हें मारना ही चाहिए और जिन्हें जेल भेजा जाना है उन्हें जेल में डालना चाहिए। हाल में फरवरी, 2012 में टीएआर के मौजूदा पार्टी सचिव छेन क्वांगुओ ने अलगाववादी विध्वंस के खिलाफ युद्ध करने) का आहवान किया था।
हाल के वर्षों में चीन सरकार ने तिब्बत के भीतर परमपावन को बदनाम करने का अभूतपूर्व अभियान चलाया है और अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दलार्इ लामा के भारत के बाहर दौरे के समय विदेश में रहने वाले चीनी समुदाय से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कराएं। इसके बाद ही अमेरिका, यूरोप और जापान में ऐसे कर्इ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं।
तिब्बती समाज को सुधारने और लोकतांत्रिक बनाने के परमपावन दलार्इ लामा के प्रयास से तिब्बती समुदाय के कुछ कटटरपंथी तत्वों का मनोबल बढ़ गया है। यह शुगदेन देवता की पूजा को लेकर मतभेदों से जुड़ा है, परमपावन ने तिब्बती जनता को इनकी पूजा न करने की सलाह दी है। ऐसे प्रमुख कटटरपंथी तत्वों में मर्इ, 1996 में स्थापित दोरजी शुगदेन भक्त धर्मार्थ एवं धार्मिक समाज (डीएसडीसीआरएस) शामिल है जिसका मुख्यालय दिल्ली में है। डीएसडीसीआरएस के समर्थक संभवत: सबसे हिंसक समूहों में से हैं। भारतीय पुलिस ने दलार्इ लामा से जुड़े तीन भिक्षुओं (जिनमें एक उनके चीनी अनुवादक भी थे) के कत्ल के लिए डीएसडीसीआरएस को ही जिम्मेदार ठहराया है और उस पर आरोप तय किए हैं। यह तिहरा हत्याकांड फरवरी 1997 में धर्मशाला (भारत) सिथत परमपावन दलार्इ लामा के निवास के बिल्कुल करीब में ही हुआ था। इसके बाद इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जून, 2007 में इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। ऐसी कर्इ खबरें इस तथ्य की ओर भी संकेत करती हैं कि चीन सरकार छुपे तौर पर शुगदेन कटटरपंथी समूह का सहयोग कर रही है। मार्च, 2011 में अमेरिका में स्थापित (उत्तर अमेरिका गेलुए एसोसिएशन) नामक एक संगठन के नेता न्यूयार्क में चीनी अधिकारियों से कर्इ बार मिल चुके हैं और वे नियमित रूप से चीन की यात्रा भी करते रहे हैं।
परमपावन दलार्इ लामा को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन भारत सरकार का आभारी है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन इस बारे में सभी संबंधित लोगों को सचेत करता है कि वे निगरानी बनाए रखें और लगातार सावधान रहें।
कशग,
20 मर्इ, 2012