
धर्मशाला। परम पावन दलाई लामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी है।
परम पावन ने लिखा, ‘मैं लंबे समय से लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के रखवाले के तौर पर अमेरिका की प्रशंसा करता रहा हूं। दुनिया को अमेरिका के लोकतांत्रिक दृष्टिकोण और नेतृत्व से बहुत उम्मीदें हैं। दुनिया के कई हिस्सों में अनिश्चितता और उथल-पुथल के इस माहौल में मुझे उम्मीद है कि आप शांति और स्थिरता लाने की दिशा में विश्व का नेतृत्व करेंगे।
तिब्बती लोगों और मुझे अलग-अलग समय के सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों और अमेरिकी लोगों का समर्थन प्राप्त करने का अवसर मिला है, जो हमारी प्राचीन बौद्ध संस्कृति की रक्षा और संरक्षण के हमारे प्रयास में है। बौद्ध धर्म शांति, अहिंसा और करुणा की संस्कृति है, जिसमें समग्र रूप से मानवता का कल्याण करने की क्षमता है।
परम पावन ने बधाई- पत्र का समापन करते हुए लिखा, ‘मैं अमेरिकी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने तथा विश्व में शांति में योगदान देने के लिए आने वाली अनेक चुनौतियों का सामना करने में आपकी सफलता की कामना करता हूं।’