परम पावन दलाई लामा के प्रवचन को सुनने के लिए जुटे श्रद्धालुओं के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं है । इसका प्रमाण मिल रहा है, जो श्रद्धालु धागा , ताबीज , प्रार्थना चक्र, माला समेत विभिन्न वस्तुएं पंडाल में सजा कर बैठे है । दलाई लामा के प्रवचन स्थल पर हजारों धागे लटकाए गए है । मालाओं व प्रार्थना चक्र की भी खासी संख्या है । श्रद्धालुओं का मानना है कि परम पावन दलाई लामा को प्रवचन से सिर्फ उनका मन ही पवित्र नहीं हो रहा है । ये सभी वस्तुएं भी पवित्र हो रही है । ये सभी वस्तुएं शाक्ति संपत्र हो जाएंगी । इसके बाद इन्हें विभिन्न आपदाओं विपदाओं से रक्षा के लिए पहना जा सकता है ।
परम पावन की वाणी धागों को कर रही है पवित्र।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट