महामानव सोसाइटी ने महिला समिति के सदस्यों को सम्मानित किया।
भास्कर न्यूज | भिलाई
तिब्बत के 11वें पंचेन लामा की रिहाई की मांग को लेकर 25 अप्रैल को नागपुर से तिब्बती पदयात्रा करते हुए सोमवार को रायपुर पहुंचे।
इस तिब्बती महिला संगठन के पदयात्रियों का भिलाई में स्वागत किया गया। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के सदस्यों ने भिक्षु संघ का स्वागत फल व फूल भेंटकर किया। पैदल यात्रा में 130 लामा शामिल रहे, जिनका नेतृत्व तिब्बत वुमेन्स एसोसिएशन सेंट्रल एजुकेटिव कमेटी की संयुक्त सचिव डोलमा तसेरेंग (धर्मशाला) ने की।
इसमें छत्तीसगढ़, ओड़िशा, महाराष्ट्र के तिब्बती भी शामिल हुए। पैदल यात्रा में संस्था के आशीष चौहान, शुभम रामटेके, गौतम खोब्रागढ़े, प्रवीण वासनिक, मृदुल निर्मल, गिरीश गनवीर, मोन्टी, अरविन्द रामटेके, दिक्षांश बंसोड़, बुद्ध कुमार निरापुरे आदि भी शामिल हुए।
Link of news article: https://www.bhaskar.com/chhattisgarh/bhilaidurg/news/chhattisgarh-news-welcome-to-the-tibetan-pedestrians-for-the-release-of-panche-lama-065019-4509469.html