शिमला । तिब्बतियों के धार्मिक नेता दलाई लामा ने इस वर्ष के नोबल शांति पुरस्कार विजेता और चीन सरकार द्वारा नजरबंद लेखक एंव लोकतंत्र समर्थक नेता ल्यू शियोओबो की तत्काल रिहाई की मांग का है। वर्ष 1989 के नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने शानिवार को जारी एक बयान में शियाओबो को पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस नजरबंद नेता को नोबल पुरस्कार मिलने से यह साबित हो गया है कि चीन प्रशासन को राजनीतिक , कानूनी , संवैधानिक सुधारों को अपनाने के लिए उसके विरुद्ध उभर रही चीनी लोगों की आवाज को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी मान्यता दे दी है । उन्होंने चीन सरकार से जेलों में बंद उन सभी लोगों की भी तत्काल रिहाई की मांग की जिन्होंने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अभिव्यक्ति की अपनी स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल किया है।
नोबल शांति पुरस्कार विजेता ल्यू शियाओबो को रिहा किया जाए
[रविवार, 10 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : HARI BHUMI]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट