धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश में पिछले एक दशक में निर्वासित तिब्बती समुदाय की जनसंख्या वृद्धि दर में भारी कमी आई है। एक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल देश में 94,000 तिब्बती हैं।
तिब्बत की निर्वासित सरकार की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 1998 से वर्ष 2008 के बीच तिब्बती समुदाय की जनसंख्या वृद्धि दर घटकर 1.96 प्रतिशत हो गई है जो कि इससे पहले के तीन दशकों में 2.8 प्रतिशत पर स्थिर थी।
निर्वासित सरकार के अधिकारियों ने कहा कि तिब्बती समुदाय की जनसंख्या वृद्धि दर में यह कमी साक्षरता में वृद्धि के कारण हुई है। तिब्बती समुदाय में साक्षरता वर्ष 1998 के 69.3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत बढ़कर 79.4 प्रतिशत हो गई है।