प्रातकल, 8 अक्टूबर, 2012
उदयपुर। तिब्बत को चीन से मुक्त कराकर आजाद देश घोषित करने के लिए निर्वासित तिब्बती संसद द्वारा विश्व स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विश्वभर में जनजागरण के लिए निकाली जा रही सत्य की ज्वाला मशाल देश के विभिन्न शहरों के बाद रविवार को उदयपुर पहुंची। उदयपुर में तिब्बतियों द्वारा एक रैली भी सोमवार को निकाली जाएगी।
निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य कर्म याशी ने पत्रकारों को बताया कि तिब्बत पर चीन के कब्जे के कारण मूल तिब्बती निर्वासन का जीवन यापन कर रहे हैं। भारत ने तिब्बतियों की आजादी के लिए काफी सहयोग किया है।
यहां पर जीवन यापन करने की अनुमति दी है। तिब्बत को चीन से मुक्त कराने के लिए सत्य की ज्वाला मशालें विभिन्न देशों में जनजागरण के लिए भेजी गई है। भारत में ३ मशालों के माध्यम से १०० से अधिक शहरों में जनजागरण किया जा चुका है। याशी ने बताया कि इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य तिब्बत की आजादी के लिए सभी से समर्थन जुटाना तथा दिसंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्रमहासंघ में अपनी मांग रखना है।
उदयपुर में निकाली जाएगी रैली
याशी ने बताया कि तिब्बतियों के सहयोग के लिए जनजागरण के लिए सोमवार को उदयपुर में रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर में विभिन्न मार्गों से होकर निकाली जाएगी। रैली में सत्य की ज्वाला मशाल का प्रदर्शन भी किया जाएगा।