एक समारोह से इतर 14वें आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने पत्रकारों से कहा, “करमापा के नकदी कारोबार की विस्तृत जांच होनी चाहिए। चूंकि वह एक महत्वपूर्ण लामा हैं, उनके शिष्यों की संख्या ज्यादा है और उनके चीन में भी कई शिष्य हैं।”
करमापा के मठ से भारतीय और विदेशी मुद्रा की बरामदगी पर नोबेल पुरस्कार विजेता ने स्वीकार किया कि इस मामले में ‘कुछ लापरवाही’ बरती गई जिसकी जांच किए जाने की जरूरत है।
नेशनल कॉलेज के मैदान में ‘फाइंडिंग हैपिनेस इन ट्रबुल्ड टाइम्स’ पर अपने विचार रखने के बाद दलाई लामा ने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें भी पैसों की जरूरत है इसलिए वह कुछ धन रखते हैं लेकिन इस मामले में कुछ लापरवाही बरती गई है जिसकी जांच होनी चाहिए।”