BTSM रिपोर्ट, 6 जुलाई 2015
सुप्रसिद्ध बौद्ध गुरु पूज्य दलाई लामा का 80वां जन्म दिवस 5 जुलाई को दिल्ली के चिन्मय मिशन प्रेक्षागृह में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने की। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री किरण रिजिजू, केन्द्रीय समाज कल्याण मंत्री श्री विजय सांपला सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। जन्मदिन समारोह में श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि दलाई लामा शांति व अहिंसा के उपदेश्क और सभी देशों की भलाई की कामना करने वाले श्रद्धेय धर्मगुरु हैं। उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुऐ भी अपने मानवतावादी प्रयासों को जारी रखा है।
कार्यक्रम में डाॅ. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री, कार्यकारी अध्यक्ष, भारत तिब्बत सहयोग मंच ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने किया था।