धर्मशाला। निर्वासित तिब्तती संसद के डिप्टी स्पीकर डोल्मा छेरिंग तेखंग नेस्थायी समिति के सदस्य सांसद छेरिंग यांगचेन और लोबसांग थुप्टेन पोंटसांग के साथआज २७ जनवरी को पुलिस ग्राउंड में धर्मशाला के जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भारत के ७४वें गणतंत्र दिवस के आधिकारिक समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में मुख्य अतिथि कृषि और पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंदर कुमारऔर मुख्य संसदीय सचिव श्री किशोरी लाल, मुख्य संसदीय सचिव श्री आशीष बुटेल, विधायक श्री केवल पठानिया एवं विधायक श्री मलेंदर राजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।डिप्टी स्पीकर और उपस्थित स्थायी समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंदर कुमार और मुख्य संसदीय सचिव श्री किशोरी लाल व श्री आशीष बुटेल, विधायक श्री केवल पठानिया व श्री मलेंदर राजन को तिब्बती पारंपरिक खटक ओढ़ाया और निर्वासित तिब्बती संसद और दुनिया भर के तिब्बतियों की ओर से उनका अभिवादन किया।
धर्मशाला में आयोजितभारत के ७४वें गणतंत्र दिवस समारोह में टीपीआईई के उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य शामिल हुए
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट