दैनिक भास्कर, 20 अक्तूबर, 2011
धर्मशाला : धर्मगुरु दलाईलामा बुधवार को निर्वासित तिब्बती मंत्रिमंडल (कशाग) के आह्वान पर मैक्लोडगंज में 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में दलाईलामा के साथ 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे, कीर्ति रिंपोछे सहित हजारों की संख्या में बौद्ध अनुयायियों और निर्वासित तिब्बतियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने आत्मदाह करने वाले तिब्बतियों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना की।
मार्च से अब तक तिब्बत में 9 तिब्बती युवा चीन की दमनकारी नीतियों के विरोध में आत्मदाह कर चुके हैं। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने चीन सरकार को तत्काल तिब्बत में दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाने के साथ तिब्बत में शांति बहाली की दिशा में शीघ्र कदम उठाने की अपील की है। दलाईलामा ने कहा, चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में विश्व समुदाय को आगे आना चाहिए।