दैनिक जागरण, 3 जनवरी 2013
जागरण संवाददाता, वाराणसी : तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा छह जनवरी को सारनाथ आएंगे। वे एक सप्ताह तक केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय में प्रवास करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका विशेष व्याख्यान भी होगा। वे 13 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
धर्मगुरु के स्वागत में सारनाथ में जोरदार तैयारी शुरू हो गई है। सात दिवसीय कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 70 हजार वर्ग फीट में वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। परिसर की धुलाई, रंगाई, पोताई का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।
जनसंपर्क समिति के प्रभारी डॉ. बाबू राम त्रिपाठी ने बताया कि छह जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से परम पावन बिहार पटना से सारनाथ आएंगे। पहले दिन वह सारनाथ स्थित अपने आवास में विश्राम करेंगे। सात से दस जनवरी तक विश्वविद्यालय के कालचक्र मंडप परिसर में शांतिदेव कृत ‘बोधिचर्यावतार’ ग्रंथ पर आधारित प्रवचन करेंगे। उनका प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर एक से 3:30 बजे तक चलेगा। धर्मगुरु 11 जनवरी को विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करेंगे, 12 को विदेशी दल के साथ संवाद और 13 जनवरी को ‘बौद्ध दर्शन एवं समाज’ विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।