अमर उजाला, 16 अप्रैल 2019
वरिष्ठ नेता शांता कुमार समेत देश के करीब 200 सांसदों ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की पैरवी की है। सांसदों का यह पत्र गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेजा है। पत्र में तिब्बत पर सर्वदलीय संसदीय फोरम ने भारत सरकार से धर्मगुरु दलाई लामा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत करने का अनुरोध किया है।
फोरम ने विभिन्न दलों के 200 से अधिक सांसदों का हस्ताक्षरयुक्त अनुरोध पत्र भी दिया है। फोरम अध्यक्ष शांता कुमार ने बताया कि शांति के अग्रदूत दलाई लामा पिछले छह दशकों से तिब्बत की आजादी और वहां मानवाधिकारों की बहाली के लिए निरंतर शांतिपूर्वक और अहिंसात्मक रूप से संघर्ष कर रहे हैं।
विश्व ने उनके शांतिपूर्वक प्रयासों को सर्वोच्च विश्व सम्मान नोबेल पुरस्कार देकर भी स्वीकारा है। निर्वासित तिब्बत की संसद के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंचेक ने यह पत्र रविवार को गृह मंत्री के कार्यालय में दिया है।