दैनिक जागरण, 20 अप्रैल 2015
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : दक्षिण अफ्रीका के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू सोमवार को दलाईलामा से मिलेंगे। इस मुलाकात के दौरान ये दोनों महान हस्तियां शांति व अहिंसा पर लिखी जा रही किताब द ऑन जॉय पर चर्चा करेंगे। आपसी चर्चा के बाद ही इस किताब को पूरा किया जाएगा।
डेसमंड टूटू का दलाईलामा से सोमवार सुबह नौ बजे मिलने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। बेटी के साथ आए टूटू ने रविवार को पूरा दिन मैक्लोडगंज स्थित नोरबू गेस्ट हाउस में ही बिताया। उनका मैक्लोडगंज में एक सप्ताह तक रुकने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह दलाईलामा से द ऑन जॉय के अतिरिक्त शांति व अहिंसा के अलावा अध्यात्म पर भी चर्चा करेंगे। मैक्लोडगंज में तीन वर्ष बाद आने पर उनके स्वागत में कार्यक्रम भी होगा।
वह तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज (टीसीवी) स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। टूटू दलाईलामा के परममित्र भी हैं। इससे पहले भी वह 10 फरवरी, 2012 को दलाईलामा से मिलने के लिए मैक्लोडगंज आ चुके हैं।
डेसमंड टूटू का परिचय
आर्कबिशप डेसमंड टूटू को वर्ष 1984 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। 2007 में उन्हें गांधी शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। टूटू ने गरीबी के खिलाफ आंदोलन भी किए और कई बार जेल भी गए।
Link of news: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/dharmshala-12281668.html