धर्मशाला । उत्तर पूर्वी तिब्बत में स्थित कीर्ति बौद्घ मठ में हालात बिगड़ गए हैं। चीनी सुरक्षा बलों से घिरे करीब ढाई हजार बौद्घ भिक्षुआें की जान सांसत में है। तिब्बतियों के धर्मगुरु एवं धार्मिक नेता दलाईलामा ने मोनेस्ट्री में पैदा हुए हालात पर गहरी चिंता जताते हुए तिब्बत जाने की इच्छा जाहिर की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए अपने संदेश में दलाईलामा ने कहा है कि अगर अनुमति मिले तो वह तिब्बत जाना चाहते हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर चीन को संयम बरतने और समझदारी से काम लेने की सलाह दी है।
मठ में लगभग 2500 बौद्घ भिक्षु चीनी सशस्त्र बलों के घेरे में नजरबंद हैं।
दलाईलामा ने तिब्बत जाने की इच्छा जाहिर की
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट