समय Live, 20 जनवरी 2015
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की तिहाड़ जेल में ध्यान कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रशंसा की.
दलाईलामा ने रोजमर्रा के जीवन में ध्यान की आवश्यकता पर बल देते हुए मंगलवार को कहा कि किरण बेदी की जेल महानिदेशक रहने के दौरान तिहाड़ जेल में ध्यान कार्यक्रम शुरू करने बहुत अच्छा कार्य किया.
आध्यात्मिक नेता ने कहा, ‘‘ध्यान तन और मन को स्वस्थ रखने का एकमात्र तरीका है. किरण बेदी ने तिहाड़ जेल में ध्यान शुरू किया और यह काफी असरदायी रहा. अतएव डॉक्टरों को भी ध्यान लगाना चाहिए और खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए मनोविज्ञान की पुस्तकें पढ़नी चाहिए.’’
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि डाक्टरों को खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए क्या करना चाहिए.
दलाईलामा ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के स्नोतकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में अपने आध्यात्मिक व्याख्यान में कहा कि विज्ञान और आध्यात्मिकता एक दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं और नहीं भी हो सकती हैं तथा उनके अनुयायियों को उनकी बातों पर आंख मूंदकर नहीं मानना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे सारे अनुयायियों को आंख मूंदकर मेरे उपदेशों को स्वीकार नहीं करना चाहिए. वे परीक्षण एवं शोध करें तथा तब उसे स्वीकार करें’’
Link of news: http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/301477/dalai-lama-to-begin-consideration-of-the-prison-praised-kiran-bedi.html