समय, 22 मार्च 2014
दलाईलामा ने छात्रों का आह्वान किया है कि वे युद्ध.हिंसा रहित शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए वास्तविक करूणा और अन्य लोगों के प्रति सम्मान का भाव रखें.
दलाईलामा ने कहा, ‘‘21वीं शताब्दी युवाओं की है. आपके पास मौका है कि आप अन्य लोगों के प्रति करूणा अपनाकर एक शांतिपूर्ण वि का निर्माण करें. लोगों को आंतरिक शांति विकसित करनी चाहिए जिससे कि एक शांतिपूर्ण समाज का निर्माण होगा.’’
दलाईलामा 13 प्रमुख विद्यालयों के ढाई सौ से अधिक छात्रों को संबोधित कर रहे थे जिसमें दिल्ली और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित जी डी गोयनका, ब्लूबेल्स, द श्रीराम स्कूल, स्प्रिंगडेल्स और सलवान आदि के छात्र शामिल थे.
दलाईलामा दिल्ली ताजमहल होटल में ‘एथिक्स एंड कमपैशन फॉर यंग माइंड्स’ विषय पर आयोजित विशेष चर्चा में बोल रहे थे जो कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी अध्यापन सत्र का हिस्सा था.
link of the news: http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/257618/dalai-lama-calls-for-creation-of-a-peaceful-world.html