जागरण, 6 जुलाई, 2012
बोधगया (गया), निज प्रतिनिधि : तिब्बतियों के 14 वें आध्यात्मिक धर्मगुरु पावन दलाईलामा का 77 वां जन्मदिवस शुक्रवार को बोधगया के महायाना गेस्ट हाउस में तिब्बत मंदिर के प्रभारी लामा तेनजीन के नेतृत्व में मनाया गया। बोधगया में आये विभिन्न विदेशी बौद्ध महाविहारों के बौद्ध भिक्षुओं ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर खादा (शांति व श्रद्धा का प्रतीक उजले वस्त्र) अर्पित किये।
समारोह में शामिल महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा ने सूत्त पाठ किया। उसके बाद विभिन्न पंथों के बौद्ध भिक्षुओं ने बारी-बारी से सूत्त पाठ कर धर्मगुरु दलाईलामा के दीर्घायु की कामना की। वही, अखिल भारतीय भिक्षु संघ के भंते प्रज्ञादीप ने कहा कि दलाईलामा विश्व में शांति के वाहक रूप में माने ओर जाने जाते हैं।
1935 में जन्में तेनजीन ग्यात्सो का 14 वें दलाईलामा के रूप में चयन 13 वें दलाईलामा थुपतेन ग्यात्सो द्वारा खोज के बताए गुणों के आधार पर किया गया था। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं को संघदान दिया गया। वहीं, संध्या बेला में समारोह में शामिल सभी बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर कैंडिल लैंप जलाकर धर्मगुरु के दीर्घायु की कामना की। समारोह में नवांग सहित काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं भी उपस्थित थे।