गंगटोक (एजेंसी ) । तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अगले महीने सिक्किम की यात्रा पर जा सकते है। राज्य के पर्यटन सचिव एसबीएस भदौरिया ने बताया कि दलाई लामा दक्षिणी सिक्किम के राबोंग जाएंगे , जहां शक्यमुनि की प्रतिमा स्थापित होने की संभावना है। भदौरिया ने बताया कि सिक्किम को हैलांकि एंतरराष्ट्रीय बौद्व प्रक्षेत्र में शामिल किया जा चुका है लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इस परियोजना से राज्य और पर्यटक आकर्षित होंगे । तांबे से बनी शक्यमुनि की प्रतिमा में करीब पांच किलोग्राम सोने का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
दलाई लामा सिक्किम जाएंगे ।
[शुक्रवार, 12 नवम्बर, 2010 | स्रोत : HARI BHUMI]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट