जयपुर , 9 दिसम्बर । तिब्बती गुरु दलाई लामा को नोबल पुरस्कार प्राप्ति की 21 वीं वर्षगांठ शुक्रवार को सुबह साढे दस बजे से चौगान स्टेडियम में मनाई जाएगी। इस दौरान विभित्र सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष छिरिंग दोरजे ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शोखांवत होंगे । दोरजे ने बताया कि पूरे विश्व में जहां भी तिब्बती समुदाय के लोग रहते है।
वे इस दिन को श्रद्बापूर्वक मनाते है। दलाई लामा को यह नोबल शांति पुरस्कार 10 दिसम्बर 1989 को उनके द्वारा तिब्बत की आजादी के लिए उठाए गए शांति पथ मानव अधिकार जिओ और जीने दो के सिद्वान्त को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया था ।
दलाई लामा नोबल शांति पुरस्कार वर्षगांठ समारोह आज
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट