देशबंधु, 8 मई, 2017
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए एमानुएल मैक्रों को सोमवार को बधाई दी…
उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ वर्षो में आपके देश के दौरे के दौरान सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा मुझे अपार स्नेह तथा प्रेम मिला।” इस बात का उल्लेख करते हुए कि वह यूरोपीय संघ के प्रशंसक हैं और व्यापक समुदायों के दीर्घकालिक साझा हितों को राष्ट्रीय व अन्य स्थानीय चिंताओं से आगे रखते हुए उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ अधिक मजबूत बनेगा और ऐसा मॉडल बनेगा कि आने वाले वक्त में अन्य महादेश इसे अपनाएंगे।
उन्होंने कहा, “चूंकि फ्रांस यूरोपीय संघ के स्तंभों में से एक है, इसलिए मुझे विश्वास है कि इसके आगे जो समस्या खड़ी है, उसका सफलतापूर्वक निदान करने में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे।”
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रमुख, लोबसांग सांगय ने भी मैक्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए मैं केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की तरफ से आपको हार्दिक बधाई देता हूं।”दलाई लामा लगभग 140,000 तिब्बतियों के साथ निर्वासित जीवन जी रहे हैं।