दैनिक ट्रिब्यून, 4 जुलाई, 2012
कांगड़ा, 4 जुलाई (निस)। फोर्टिस हैल्थकेयर द्वारा हिमाचल में खोले अपने पहले व प्रदेश के प्रथम कार्पोरेट अस्पताल का उद्घाटन तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में अत्याधुनिक अस्पताल की बहुत आवश्यकता थी और अब इस अस्पताल के स्थापित होने से यहां के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने भारतीय मेडिकल शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारतीय डाक्टर अमेरिका तथा अन्य देशों में अपनी सेवाएं देकर भारत के गौरव को बढ़ा रहे हैं।
समागम को संबोधित करते हुए फोर्टिस के जोनल डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) कर्नल हरिन्द्र सिंह चहल ने बताया कि इस अस्पताल में तीन आप्रेशन थिएटर और 95 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगरोटा बगवा के विधायक जी.एस.बाली ने कहा कि यह अस्पताल कांगड़ा के अलावा धर्मशाला, मैकलोड गंज, पालमपुर व अन्य आसपास के क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मल्टी स्पेशिएलिटी मेडिकल सेंटर की सुविधा होगी, जिसमें दैनिक केयर फैसिलिटी के अलावा कांगड़ा के लोगों के लिए 24 घंटे दवा की दुकान खुली मिलेगी।
इस अवसर पर एस.आर.लैब के संजीव वशिष्ट,फोर्टिस के रिजनल मेडिकल डायरैक्टर एवं चिकित्सा सलाहकार डा. गुरबीर सिंह, फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के फैसिल्टी डायरेक्टर रविन्द्र मान व फोर्टिस अस्पताल लुधियाना के फैसिल्टी डायरेक्टरगिल आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अस्पताल की नॄसग स्टाफ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।