Live हिंदुस्तान, 6 अप्रैल, 2016
दून आए दलाई लामा ने वाना रीट्रीट सेंटर में बने तिब्बतन हीलिंग सेंटर में कुछ वक्त बिताया। वहां मौजूद लोगों से भी बात की। उन्होंने सेंटर में की जाने वाली अलग-अलग तरह की थेरैपी और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देते हुए कहा कि सबसे पहले इंसान को अपने गुस्से पर काबू पाना चाहिए। हमेशा मन को शांत रखना चाहिए। मन शांत रहेगा तो व्यक्ति अपने भीतर ऊर्जा संचित कर सकेगा। इससे इंसान इस पूरे संसार की बुराई से लड़ सकता है। दलाई लामा ने वहां लोगों की जिज्ञासाओं के जवाब भी दिए।
दलाई लामा बुधवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर हैलीकॉप्टर से सहस्रधारा हेलीपैड पहुंचे। वहां से बुलेटप्रूफ़ गाड़ी और पुख्ता सुरक्षा के बीच वाना सेंटर पहुंचे। यहां सेंटर के मालिक वीर सिंह और अन्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। एकांत में बने वाना सेंटर के अंदर आध्यात्मिक वातावरण में पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वह करीब एक बजे वहां से भारी सुरक्षा में हेलीपैड पहुंचे और करीब एक बजकर सैंतीस मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका कार्यक्रम बेहद व्यक्तिगत होने के कारण मीडिया या आम लोगों को उनसे नहीं मिलने दिया गया।
Link of news article: http://www.livehindustan.com/news/uttrakhand/article1-dalai-lama-in-dehradun-524573.html