धर्मशाला, 7 मई। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मौत पर शनिवार को गहरा दुख व्यक्त किया।दलाई लामा ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को भेजे संदेश में शोक जताया और खांडू तथा उनके साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना मरने वाले अन्य लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दलाई लामा इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में खांडू के निमंत्रण पर अपने अरुणाचल प्रदेश के दौरे को याद किया।
तिब्बत की निर्वासित सरकार ने यहां शुक्रवार को राज्य में निर्वासित तिब्बतियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए खांडू के योगदान को याद किया।
तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री सैमधांग रिनपोछे ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे एक संदेश में कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी खांडू के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि गत 30 अप्रैल को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में खांडू और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो पायलट, एक निजी सुरक्षा अधिकारी और तवांग के एक विधायक की बहन शामिल थीं। छह दिनों तक चले गहन तलाशी अभियान के बाद पांच मई को तवांग जिले के लोबोतांग के समीप उन सभी के पार्थिव शरीर बरामद हुए थे।