नारिता (जापान) ,6 नवंबर (एजेंसियां) । जापान के दौरे पर पहुंचें तिब्बत से निर्वासित अध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित चीन की जेल में एक दशक से अधिक समय से बंद लिउ झियोवो को अपना समर्थन दिया है । दलाई लामा ने यहां पत्रकोरो से बातचीत में कहा कि लिउ का आंदोलन सरकार गिराने के लिए नहीं है बल्कि वह और अधिक खुलापन और अधिक जिम्मेदारी लाने का प्रयास ही कर रहे है। चीन खुला समाज नही है जो विश्व मामलों में उसकी पर्याप्त भागीदारी के लिए अत्यधिक नुकसानदायक है। दलाई लामा ने कहा चीन को आज नहीं तो कल सामाजिक खुलेपन को महत्व देना ही होगा और यही एकमात्रा सास्ता है। गौरतलब है कि चीन और जापान के आपसी रिश्ते में गर्माहट कम हो गयी है। जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने पिछले माह कहा था कि चीन को चाहिए कि वह लिउ को रिहा कर दे। लिउ बहुदलीय प्रणाली औऱ लोकतंत्र का समर्थन करने के कारण पिछले 11 साल से जेल में बंद है।
दलाई लामा जापान पहुंचे लिउ को दिया समर्थन ।
[रविवार, 7 नवम्बर, 2010 | स्रोत : DESH BANDHU]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट