वाराणसी । परम पावन दलाई लामा 20 जनवरी को सारनाथ पुंहचेगे एक सप्ताह तक प्रवास के दौरान वे आध्यात्मिक प्रवचन भी देगे । परम पावन के इस आत्यात्मिक ज्ञान का गंगा में डुबकी लगाने के लिए देश विदेश से करीब 70 हजार अनुयायी सारनाथ आने वाले है । कार्यक्रम की तैयारी केन्द्रीय उच्च तिब्बती विश्वविधालय के वाइस चासलंर प्रो. गेशो नवांग समतेन की देखरेख में चल रही है । परम पावन ऐसे समय सारनाथ पहुंच रहे है । जब क्षेत्र को सभी सडके सीवर डालने के लिए खोद दी गई है । खोदाई का कार्यक्रम लगातार जारी है । स्थिति यह है कि मवैया या आशापुर चौरह से सारनाथ क्षेत्र की सभी सडकों को ठीक करने सुरक्षा बंदोबस्त करने दलाई लामा के प्रवास के दौरान सारनाथ क्षेत्र कोविधुत कटौती से मुक्त रखने की मांग की है । पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि 50-70 हजार तक अनुयायी परम पावन के सारनाथ प्रवास के दौरान आएगे । प्रो .समतेन का कहना है कि प्रशासन को परम पावन के कार्यक्रम से अवगत करा दिया है।
दलाई लामा को सुनेंगे 70 हजार अनुयायी ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट