सामाजिक न्याय के लिए दिये जाने वाला मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेशनल अवार्ड तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को प्रदान किया गया । इस अवसर पर हार्मोनी फाउंडेशन फाउंडेशन की ओर से आठ लोगों व संगठनों के प्रतिनिधियों को भी मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । समारोह मेंसामाजिक जीवन में ईमानदारी और सत्य निष्ठा के लिए आईपीएस अधिकारी वाई . पी. सिंह , पाकिस्तान के पूर्व एटॉर्नी जनरल व मानवाधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय सैयद इकबाल हैदर , दलितों के सशक्तिकरण व उत्थान के लिए सक्रिय डा.उदित राज, ध्वनि प्रदूषण व पर्यावरण के लिए आवाज उठाने वाली सुश्री सुमैरा अब्दुलाली , सुप्रीम कोर्ट में मानवाधिकारों के मुददे उठाने वाले वरिष्ट अधिवक्ता कॉलिन गॉन्साल्विस , कश्मीर में आतंक के शिकार परिवारों के पुनर्वास तथा कल्याण कार्यों के क्षेत्र में सक्रिय संस्था बॉर्डरलेस वलर्ड फाउंडेशन , उपेक्षित तबकों के बीच कार्यरत संस्था सेवा आश्रम तथा सूचना के आधिकार के लिए संघर्षरत रहीं अरुणा राय व मजदूर किसान शक्ति संगठन के प्रतिनिधियों को प्रदान किये गये। समारोह में यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल के उप प्रमुख पावेल सायटिल , यम की राजदूत खादिजा रदमान मौहम्मद गनेम , आसिट्रया के डिप्टी मिशन हेड रायमंड मैगिस ,तुषार गांधी , स्वामी अग्निवेश ,महेश भट्ट , अभिनेत्री रानी मुखर्जी , पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जी.वी.जी .कृष्णमूर्ति , सांसद मिलिंद देवडा , पूर्व मुख्य न्यायधीश जे.एस.वर्मा सहित कई देशों के राजनयिक भी उपस्थित थे।
दलाई लामा को मदर टेरेसा सम्मान ।
[शुक्रवार, 19 नवम्बर, 2010 | स्रोत : HINDUSTAN]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट