प्रभात खबर, 6 जुलाई, 2012
सिलीगुड़ी : बौद्ध धर्म गुरू और शांति के पुजारी दलाई लामा का जन्मदिन आज देश भर में मनाया गया. इस क्रम में सिलीगुड़ी में सालूगाढ़ा स्थित कालचक्र गुंफा में चित्रंकन प्रतियोगिता, पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शाम छह बजे सालूगाढ़ा बाजार से तिब्बतियों के मानवाधिकार की लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मोमबत्ती रैली भी निकाली गयी.हिमालयन बौद्धिस्ट कल्चरल सोसायटी के महासचिव सोनम लेंडुप लामा ने इस विशेष अवसर पर भारत सरकार से मांग रखी है कि दलाई लामा को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए भारत रत्न से नवाजा जाए.
साथ ही हमारे गुरू को भारतीय संसद में एक बार व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाए. उन्होंने आगे चीनी प्रशासन के हमले के संबंध में बताया कि तिब्तियों को चीनी प्रशासन उसके पूजा-पाठ, उसकी संस्कृति में दखल दे रही. मानवाधिकार का गला घोटा जा रहा है. इसे लेकर 13 फरवरी,2013 को हम दिल्ली में विशाल रैली करेंगे. जिसमें 60 से 70 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. दलाई लामा के जन्मदिवस पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.